पीयूष वालिया
कांवड़ पटरी मार्ग पर अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा-विकास त्यागी
हरिद्वार, 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कांवड पटरी मार्ग पर अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाया गया। कांवड़ मेले के मद्देनजर फड, ठेली, खोखा पटरी एवं टीनशेड डालकर कांवड़ पटरी मार्ग को व्यवसायी अवरूद्ध कर देते हैं। जिन कारणों से विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। बृहष्पतिवार को कांवड़ पटरी मार्ग से अवैध रूप से लगायी गयी दुकानों को हटवाय गया। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। लोगों को भी स्वयं ध्यान रखना चाहिए। बड़ी संख्या में कांवड़िएं कांवड़ पटरी मार्ग का प्रयोग करते हैं। कांवड़ियों की आवाजाही अतिक्रमण से प्रभावित होती है। किसी भी प्रकार को मार्ग पर अतिक्रमण के कारण विवाद उत्पन्न हो सकता है। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। कांवड़ पटरी मार्ग पर शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करी कि कांवड़ पटरी मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान जिलेदार देवेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया।