बेलगाम अधिकारी का ऑडियो वायरल भगवनपुर थाना क्षेत्र के छापपुर शेर अफगानपुर गांव में तब्लीकि जमात को लेकर भगवनपुर विकास खण्ड अधिकारी का ऑडियो वायरल खूब जोरो पर हो रहा है

0
3423

बेलगाम अधिकारी का ऑडियो वायरल
भगवनपुर थाना क्षेत्र के छापपुर शेरअ फगानपुर गांव में तब्लीकि जमात को लेकर भगवनपुर विकास खण्ड अधिकारी का ऑडियो वायरल खूब जोरो पर हो रहा है

प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

बेलगाम अधिकारी का ऑडियो वायरल
भगवनपुर थाना क्षेत्र के छापपुर शेर अफगानपुर गांव में तब्लीकि जमात को लेकर भगवनपुर विकास खण्ड अधिकारी का ऑडियो वायरल खूब जोरो पर हो रहा है जिसके चलते गांव में लोगो मे भारी आक्रोश बना हुआ है

वायरल ऑडियो में भगवनपुर बीडीओ ग्राम प्रधान के फोन पर मोजिज आदमियों को खूब गाली गलौज करते नजर आ रहे है जिससे किसी भी सम्मानित अधिकारी को ये सोभा नही देता हालांकि ग्रामीणों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किसी एक धर्म के धर्मगुरु को गाली गलौज करना एक अधिकारी को सोभा नही देता
दरअसल मामला 3 महीने पहले बाहर से आई जमात को लेकर शुरू हुआ जिसपर ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से आये तब्लीकि लोग सब से मिलते है किसी का नाम बताना मुमकिन नही है वह अकेले गस्त करते है
वही भाजपा नेता सुबोध राकेश ने भी अधिकारी का बर्ताव गलत बताया है और ऐसी घटना को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कड़ा विरोध जताया है
हालांकि ग्रामीणों द्वारा थाने में तहरीर दे दी गयी है जिसपर ग्रामीण अब कार्यवाही चाहते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here