नीलोफर अंसारी को पुनः पार्षद प्रत्याशी बनाने की मांग

0
11

पीयूष वालिया

नीलोफर अंसारी को पुनः पार्षद प्रत्याशी बनाने की मांग
हरिद्वार, 15 दिसम्बर। निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही एवं 60 वार्डों के आरक्षण की सूची जारी होते ही उपनगरी ज्वालापुर के पार्षद अपने नाम की ताल ठोक रहे हैं। पूर्व में चुनाव जीत चुके पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने दोबारा वार्ड नंबर 50 मैदानियान से अपनी पत्नी नीलोफर अंसारी की दावेदारी की है। शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि पूर्व के चुनाव में मैदानियन से नीलोफर अंसारी 1000 मतों से जीत हासिल की थी। निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया तो पुनः वार्ड नंबर 50 मैदानियान से नीलोफर अंसारी जीत हासिल करेंगी। लगातार नीलोफर अंसारी जनहित के कार्यों में अपना योगदान देती चली आ रही है। वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड के अलावा वार्डों में सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से लागू कराया है। गली मोहल्ले की सड़कों के निर्माण भी प्राथमिकता के आधर कराये गये है। आगे भी प्रस्तावित सड़कों के निर्माण लगातार जारी है। शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस की झोली में नीलोफर अंसारी जीत हासिल कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। वार्ड के सम्मानित नागरिक भी लगातार नीलोफर अंसारी को पुनः मौका देने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here