स्वतंत्रता सेनानी बाबू आशाराम सैनी को याद किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने किया स्वतंत्रता सेनानी को नमन

0
266

सह सम्पादक अमित मंगोलिया भगवानपुर प्रभारी मौ मुकर्रम मलिक

भगवानपुर । ग्राम डाडा जलालपुर में स्वतंत्रता सैनानी स्व बाबू आशा राम सैनी की 28 वीं बरसीं पर याद किया गया। उनकी समाधि स्थल पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश, शिक्षाविद् डॉ श्यामसिंह नागियान, स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु,प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह पंवार, शिक्षाविद् एवं साहित्यकार सुबोध कुमार पुण्डीर,लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की संयोजक सुभाष सैनी, साहित्यकार किसलय क्रांतिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर भिक्कम सिंह,पूर्व प्रधान हुक्म सिंह सैनी, कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने उन्हें याद किया औऱ कहा कि बाबू जी की देश भक्ति, उनके आर्दश, व उनके आचरण युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ने को प्रेरित करते रहेंगे। श्रद्वांजलि सभा की अध्यक्षता बाबू जी के छोटे भाई साहित्यकार करेशन लाल प्रेमी ने की जबकि सफल संचालन मास्टर धीरेंद्र सैनी ने किया।

अन्त में साहित्यकार एस के सैनी ने सभी अतिथियों व काफी संख्या में उपस्थित महिला-पुरुषों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। सुबह परिवार की ओर से समाधि स्थल पर हवन किया गया।भजनोपदेशक धर्म सिंह आर्य ने उनकी याद में भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। साहित्यकार सुबोध पुण्डीर व साहित्यकार किसलय क्रांतिकारी ने देश भक्ति की कविताओं से लोगों मे जोश भर दिया। सभा में प्रधानाचार्य संजय गर्ग,चन्द्र भान सैनी एड , नवीन शरण सैनी,समयसिंह सैनी, श्याम कुमार सैनी, डा विनोद सैनी, डा संजीव सैनी, कल्लू सिंह, रामपाल सिंह,प्रवीण सैनी, यादवेंद्र शरण समेत अनेक लोगों ने उन्हें याद किया।अन्त मे साहित्यकार एस के सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here