मोबाइल और नगदी रखा बैग भूलकर कांवड़िए पहुंच गए थे रुड़की

0
79

पीयूष  वालिया

मोबाइल और नगदी रखा बैग भूलकर कांवड़िए पहुंच गए थे रुड़की

*हरिद्वार पुलिस के जवानों ढ़ूढ खोज कर ₹10000 नगदी और 03 मोबाइल लौटाए*

*सामान सकुशल वापस मिलने पर कांवड़ियों ने जताया पुलिस के जवानों का आभार*

दिनांक 24 जुलाई 2024 को बहादराबाद धनोरी कावड़ मार्ग पर कांवड ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल अनुज त्यागी को एक बैग मिला। बैग चैक करने पर उसके अंदर तीन मोबाइल फोन तथा ₹10000 से अधिक नगदी बरामद हुई। बैग स्वामी का आसपास पता करने पर कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

बरामद मोबाइलों को चार्ज कर ऑन करने पर पता चला कि कुछ कांवड़िए कावड़ लेने आए थे तथा रास्ते में कहीं पर आराम करने के बाद उनका बैग वहीं पर छूट गया था। काफी खोजने पर भी बैग न मिलने पर वो लोग पुनः यात्रा शुरु कर रुड़की तक पहुंच गए थे।

उनमें से एक कांवड़िए को आज 25 जुलाई की प्रातः बहादराबाद बुलाकर नाम पता तस्दीक करने के पश्चात कांस्टेबल वीर सिंह द्वारा मोबाइल और नगदी सहित बैग लौटाया गया।

खोया बैग पूरे सामान सहित सकुशल स्थिति में वापस मिलने पर कांवड़िए ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here