सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी, कट्टरपंथी छोड़कर बढ़ाएं भाईचारा और एक दूसरे से जताए हमदर्

0
289

इरफ़ान अहमद

रुड़की सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है । कट्टरपंथी छोड़कर भाईचारा बढ़ाने के साथ ही एक दूसरे के प्रति हमदर्दी रखना अति आवश्यक है । यह विचार वक्ताओं ने विगत दिवस झारखंड में श्रीराम के नाम पर मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी को सरेआम पीट-पीटकर मारे जाने के मौके पर रुड़की में निकाले गए कैंडल मार्च के अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर देश की एकता व अखंडता को बर्बाद करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के देश में गत अनेक वर्षों से लगातार हो रही ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं और श्रीराम का संदेश जहां हिंदू समाज के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए प्रेरणादायक है तथा जिन्होंने अपने संपूर्ण जीवन काल में बुराई और जुल्म के खिलाफ संघर्ष किया आज उन्हीं के नाम लेकर कुछ तथाकथित लोग श्री राम की मर्यादा को तार-तार करने पर तुले हुए हैं इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। आज प्रत्येक धर्म व वर्ग के लोगों को सड़कों पर आकर अपना विरोध प्रदर्शित करना पड़ रहा है।इससे हमारे देश की छवि धूमिल हो रही है तथा भारत को विश्व गुरु बनाए जाने का सपना तभी पूरा होगा जब सभी भारतवासी मिलजुल कर इस देश की तरक्की व उन्नति में अपना योगदान देंगे एवं देश की विकास की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कैंडल मार्च के समापन अवसर पर अपने संबोधन में डॉक्टर काजमी ने सभी को शपथ दिलाई कि आज से हम सभी जल संरक्षण के लिए लोगों को जागृत करेंगे,पर्यावरण को बचाने के लिए हर घर में एक-एक वृक्ष लगाएंगे तथा स्वच्छता को बढ़ाने के लिए प्रत्येक घर एवं मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाकर अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखेंगे।इस अवसर पर डॉक्टर नैयर काजमी पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी सलीम खान प्रेमसागर पुरी,फादर रविकिशन मसीह,रश्मि चौधरी,दीपक तायल,हाजी महबूब कुरैशी,प्रधान कंवरपाल सिंह,बशारत अली, विशाल शर्मा,हरीश मेंदीरत्ता, दीपक चौहान,मकसूद हसन, सर्वण गोस्वामी,उम्मेद गाजी,सानू मलिक,सोनी कान्हापुर,अफसर अली,मोहम्मद आजम,लाला पवन कुमार,सोनू तायल,मोहम्मद फरमान,राव अशरफ,हाजी लुकमान कुरैशी,राहत खान, फैयाज सलमान,मोहम्मद अली, अदनान,महबूब मलिक,संजीव राय उर्फ टोनी,असलम कुरैशी, मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद मूसा, मोहम्मद सुफियान,अंजुम गौड आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here