सिविल लाइंस पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चार गिरफ्तार दस बाइक बरामद

0
280

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की । सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है पुलिस ने इस बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी की एक स्कूटी सहित10 बाइक भी बरामद की है ख़ास बात यह है की बरामद10 बाइको में से 6 स्प्लेंडर है जो बाइक चोरो की पहली पसंद मानी जाती है यानी की सबसे ज्यादा चोरी होने वाली बाइको में स्पेलेंडर पहले नंबर पर हो सकती है क्योंकि जब भी पुलिस बाइक चोरी का खुलासा करती है तो बरामद की जाने वाले बाइको में सबसे ज्यादा संख्या स्प्लेंडर की ही होती है इसका कारण स्पेलेंडर बाइक को चोरी करना सबसे आसान माना जाता है । बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया की पुलिस को मुखबिर के द्वारा सुचना मिली थी की चार युवक चोरी की बाइको को बेचने के लिए कलियर जा रहे है जिसके बाद रुड़की कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार रोड पर एक चैकिंग अभियान चलाया कुछ ही देर में चार युवक अलग अलग बाइको पर सवार होकर आ रहे थे लेकिन पुलिस के द्वारा चैकिंग होता देख उन्होंने वापस भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिए जिसके बाद उनसे बाइको के कागजात मांगे गए लेकिन वो एक भी बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए जिसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर आई और पूछताछ की तो उन्होंने सभी बाइक चोरी की होना कबूल किया और 7 बाइक और भी बरामद कराई एसएसपी हरिद्वार ने बताया की शहजाद पुत्र अब्दुल हमीद,फरमान पुत्र गुलशेर,नईम पुत्र नसीबुद्दीन रुड़की से सटे पाड़ली गुज्जर गांव के रहने वाले है जबकि शमशाद पुत्र पीरू जनपद सहरानपुर का रहने वाला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here