पीयूष वालिया
द वीर भारत न्यूज़ टाइम समाचार पत्र का हुआ विमोचन
हरिद्वार 24 फरवरी समय 3:00 बजे श्री कृष्ण हरि धाम ट्रस्ट निकट सूखी नदी भूपतवाला हरिद्वार में द वीर भारत न्यूज़ टाइम समाचार पत्र का विमोचन समारोह हुआ समाचार पत्र के विमोचन में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक उपस्थित रहे व श्री मती अर्चना जिला सूचना अधिकारी मौके पर उपस्थित रहीं
अक्सर हम देखते हैं कि लोग सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को दो अलग-अलग दिशा की बात मानते हैं, लेकिन अब एक ऐसे समाचार पत्र का विमोचन होने जा रहा है जो इस दोनों मुद्दों पर बड़ी बारीक रिसर्च को विषय के तौर पर सामने लाने वाली है. श्रीमती संध्या कोठारी जी लेखक, पत्रकार होने के साथ आर्थिक मुद्दों की जानकार और समीक्षक भी हैं समाचार पत्र के विषय की बात की जाए तो यह एक अलग तरह से सामने आने वाला अर्थशास्त्र होगा, जो भारत की एतिहासिकता और प्राचीन अर्थव्यवस्थाओं को देखते हुए आज की अर्थ व्यवस्था और सामाजिक स्थितियों पर पैनी नजर डालेगा