Covid-19 Cases in India Live Updates: देशभर में कोरोना का खौफनाक मंजर फैला हुआ है. कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे देश में तबाही मचा रखी है. आज 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 685 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के चलते देश के कुछ शहरों में टोटल लॉकडाउन तो ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में 8400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, इसी के चलते आज से नोएडा-गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला किया गया है. नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. देश भर के कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.