पीयूष वालिया
अवधूत मंडल आश्रम के दानपात्र से पैसे चुरा रहा था युवक*
*चेतक कर्मियों और आश्रम के सदस्यों ने रंगे हाथ दबोचा*
*नगदी बरामद होने पर अभियुक्त के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा*
*कोतवाली ज्वालापुर*
दिनांक 03.06.2023 को सोसायटी एरिया सुभाष नगर क्लिमेंट टाउन देहरादून निवासी युवक को चेतक कर्मियों और आश्रम के सदस्यों ने ने अवधूत मंडल के आश्रम में घुसकर दानपात्र को तोड़कर दानपात्र से ₹3390 चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचा।
जुर्म व बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 420/23, धारा 454, 380, 411 भा द वि पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. सारांश पुत्र अशोक निवासी सोसायटी एरिया सुभाष नगर क्लिमेंट टाउन देहरादून
*बरामदगी-*
1- नगद ₹3390/-
2- एक स्टील व लोहे की रॉड
*पुलिस टीम-*
1- कॉन्स्टेबल हसलवीर रावत
2-का0 मानवेंद्र