व्यापार पूरी तरह चौपट महामंत्री संजय त्रिवाल

0
410

अर्चना धींगरा

दिनांक 9/5/2021 को अपर रोड़ पर प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के बैनर तले  हरिद्वार व्यापारियों द्वारा संकेतिक प्रदर्शन किया गया ताकि उनकी वेंदना को सरकार सुने। इस अवसर पर  प्रांतीय उद्योग  व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा की सरकार गुंगी बहरी तथा अन्धी हो गयी हैं। हरिद्वार का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया कोई भी सरकारी गैर सरकारी जनप्रतिनिधि व्यापारियों की  समस्याओं को   सनुने को  तैयार नहीं है।  उन्होंने कहा  की समस्त  कारोबार चौपट है इस स्थिति में   व्यापारी बच्चों के स्कूलों की फीस जीएसटी बिजली के बिल पानी के बिल सिवर टैक्स  कैसे देगा उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सरकार की ओर से राहत पैकेज दिया जाए तथा दुकानें खोलने का समय शाम 4:00 बजे तक किया जाए तथा चार धाम यात्रा को भी नियमों  का अनुपालन करवाते हुए आरंभ की  जाए ताकि ट्रैवल्स इत्यादि का कार्य भी चलता रहे इस अवसर पर अपने संबोधन में व्यापारी नेता अतुल चौहान ने कहा कि हर की पैड़ी पर करो ना कर्फ्यू जैसी कोई स्थिति नहीं है  दिखाई देती यहां  खाने-पीने  सहित सभी तरह के कारोबार भीड़ के साथ चल रहे हैं इन पर भी  नियमों का अनुपालन कराया जाए।  सागर सक्सैना ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार द्वारा व्यापारियों को कोई उधार पैसे नहीं दिया गया तो 2022 चुनाव मैं  व्यापारी वर्तमान प्रकार को उखाड़ फैकेगा। इस अवसर पर सूरज कुमार मनोज विश्नोई धर्मेंद्र गुप्ता सुनील केसरवानी सुरेश सा राहुल कुमार दिनेश साहू सोबित गुप्ता लवकुश रिक्कू सक्सैना अंकित रिक्कू माहेश्वरी राजू वर्मा नीरज सिंह मोहित गुप्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here