पीयूष वालिया अर्चना सिंह
*सोशल मीडिया पर तमंचे संग वीडियो पोस्ट करना किशोर को पड़ा महंगा*
*पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पहुंचा हवालात*
*अब कह रहा “दोबारा ऐसा नहीं करूंगा”*
*तमंचा 315 बोर बरामद*
*थाना पथरी*
दिनाक 2/5/023 को सोशल मीडिया पर एक किशोर का तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुआ था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल कर ग्राम फेरूपुर, पथरी से एक किशोर को तमंचे के साथ दबोचा गया जिसको माननीय न्यायालय के आदेश पर हवालात भेजा गया।