पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
हरिद्वार बदनाम करने वाला गंदा देह व्यापार का काला खेल हरिद्वार में ज़ोरों पर है। आये दिन यहाँ की गलियों और होटलों से बड़ी संख्या में सेक्स रैकेट से जुडी लडकियां पकड़ी जा रही हैं। ऐसे में लगता है देवभूमि की सबसे पवित्र नगरी सेक्स व्यापार की बदनाम राजधानी बनती जा रही है
- हरिद्वार में इन दिनों जस्ट डायल सेवा द्वारा होटलों में लड़कियां उपलब्ध कराने का काम जोरों शोरों से चल रहा है… Sex Racket Haridwar इसके लिए बाकायदा सुविधा उपलब्ध करवाने वाली फर्म हैं… ये फर्म अखबारों और मोबाइल पर अपने विज्ञापन देती हैं… इनमें बाकायदा सुविधा देने वालों के फोन नंबर डाले होते हैं, जिनके माध्यम से ग्राहक इनसे सीधा संपर्क करते हैं… ग्राहकों को एक ही जगह पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह लोग उनसे मोटा पैसा वसूलते हैं और यह सारा काम धड़ल्ले से जस्ट डायल के माध्यम से संचालित होता है… जस्ट डायल पर अपना नंबर देने वाले अलग-अलग जगहों पर एक पूरा होटल ही लीज पर लेते हैं और यहीं से अपने इस गंदे धंधे को संचालित करते हैं…