विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
90

पीयूष वालिया

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

हरिद्वार, 5 मार्च। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर बुड़ाहेड़ी-सहदेवपुर रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बुड़ाहेड़ी-सहदेवपुर रोड़ खादर क्षेत्र के कई गांवों, लकसर व लंढौरा को जोड़ता है। राज्य योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 91 लाख 41 हजार रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। सड़क निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांवों में सड़को का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से बुड़ाहेड़ी-सहदेवपुर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी। सड़क बनने से लोगों को सुविधा होगी। रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करना उनका लक्ष्य है। अन्य गांवों में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस दौरान ग्राम प्रधान मनजीत सिंह, प्रधान खलील मुस्तफा, प्रधान कारी शहजाद, अनीश अहमद, मंसूर प्रधान, जुल्फिकार, कय्यूम, सुलेमान, डा.याकूब, जोनी प्रधान, प्रधान सुनील, महरूफ सलमानी, असद अली, रियासत, कालू प्रधान, डा.नेपाल, तनुज चैहान, धीर सिंह सैनी, गनी प्रधान, मोहकम प्रधान, नीरज चैहान, प्रेम शर्मा, लाडी प्रधान, जगदीश कुमार, कश्मीरी सरदार, नाजिम अली आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here