पीयूष वालिया
*गांव-गांव कस्बा कस्बा तक निरन्तर पहुंच रहा हरिद्वार अग्निशमन विभाग का नया जन जागरूकता कार्यक्रम*
अग्निशमन सेवा सप्ताह 2024 की तैयारी में एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार श्रीमान अभिनव त्यागी के दिशा निर्देश के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2024 से हरिद्वार जनपद के समस्त गांव में *”फायर सेफ्टी इन विलेज”* नाम से अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके अन्तर्गत गांव में रह रहे लोगों को फायर सेफ्टी की अहमियत एवं उनके जीवन में अग्नि सुरक्षा का उपयोग तथा किसी प्रकार की अग्निकांड होने पर किस तरह से उसे बचा जाए एवम् उसमें अग्निजोखिम को कैसे घटाया जाए एवं जीव रक्षा को बढ़ाया जाए, कैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोग अग्निशमन कार्य में फायर सर्विस की मदद कर सकते हैं तथा उनके क्षेत्र में पूर्व में घटित किसी घटना से सीख ले सकते है, फायर फाइटिंग के बेसिक इक्विपमेंट के बारे में उनको जानकारी दी गई तथा मुख्यता घरेलू एलपीजी गैस इत्यादि तथा ग्रामीण अंचलों में होने वाले अग्निकांडो से किस प्रकार बचा जाय, के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है | श्रीमान CFO महोदय हरिद्वार के मार्गदर्शन में यह अभियान 14 अप्रैल 2024 तक हरिद्वार जनपद के समस्त गांव में चलाया जा रहा है| इस अभियान में कई हजार लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका गांववासियों में अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
उपरोक्त के क्रम में आज *दिनांक 13 मार्च 2024* को फायर सर्विस यूनिट रुड़की की टीम द्वारा ग्राम *ग्राम व कस्बा लाल कुर्ती एवं बुचडी फाटक थाना क्षेत्र सिविल लाइन रुड़की में कस्बा वासियों को एकत्रित कर अग्निसुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। “फायर सेफ्टी इन विलेज”* अभियान में उपस्थित ग्राम व कस्बा वासियों को एकत्रित कर ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निसुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही ग्राम वासियों को सुझाव दिया कि वह भी अपने स्तर से अन्य लोगों को जागरूक करें। इस अभियान में आज लगभग 165 से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। यह कस्बा फायर स्टेशन रुड़की हरिद्वार से काफी दूर होने के कारण अग्निकांड होने पर काफी नुकसान हो सकता है,*इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम से इन गांवों में अग्नि जोखिम को काफी कम करने में मदद मिलेगी* क्योंकि यह अग्नि संभावित क्षेत्रों में से एक है इस प्रकार के अभियान इस क्षेत्र के लिए अग्नि जोखिम को कम करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।