87 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता को सम्मानित किया

0
83

पीयूष वालिया

87 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता को सम्मानित किया
हरिद्वार, 6 अप्रैल। 85 प्लस मतदाता संपर्क अभियान के तहत हरिद्वार विधानसभा संयोजक सुनील सेठी ने बुजुर्ग मतदाओ से संपर्क कर उनका सम्मान किया और आशीर्वाद लेकर बुजुर्गो के लिए संचालित योजनाओं से करवाया अवगत। सुनील सेठी ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी निवासी 87 वर्षीय शकुंतला देवी को सम्मानित किया गया। सेठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सभी का सम्मान करती है। जिसकी परंपरा हमेशा यह सिखाती है कि कोई भी वर्ग हो उसका सम्मान ही पार्टी की प्राथमिकता है। जिसकी वजह से आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है और देश निरंतर विकास कर रहा है। सेठी ने कहा कि विधानसभा में प्रत्येक 85 प्लस मतदाता के दरवाजे पर जाकर हम उनका सम्मान करने का कार्य करेंगे और उनका आशीर्वाद लेकर हरिद्वार लोकसभा सीट पर एक नया रिकार्ड स्थापित करेंगे। इस अवसर पर प्रीत कमल, संतोष अरोड़ा, न्वोत्तम राय, आशा सारस्वत, सीमा ध्यानी, प्रफुल ध्यानी, राकेश ध्यानी, पंकज माटा, एसएन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here