पीयूष वालिया
मोबाइल शोरूम में चोरी का आरोपी दबोचा
आईफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 6 मोबाइल फोन बरामद
हरिद्वार, 27 अप्रैल। दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन व एसेसरीज चोरी के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी जीजा के घर में छिपा हुआ था। आरोपी के कब्जे विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बीते वर्ष दिसंबर में ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी अमित पुंडीर की दुकान का ताला तोड़कर आईफोन समेत कई महंगे ब्राण्ड के मोबाइल फोन व एसेसरीज चोरी कर ली गयी थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस व सीआईयू टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में छिपे आरोपी अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बेदाखेड़ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अशोक शर्मा के खिलाफ लखीमपुर खीरी के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गैगस्टर आदि के एक दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज है। पूछताछ में उसने साथीयों के साथ मिलकर मोबाइल शोरूम में चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्यपाल, सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई रंजीत तोमर, एसआई प्रकाश चंद, एसआई इंद्र सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र, नरेंद्र, उमेश कुमार, वसीम, त्रिभुवन शामिल रहे।