पीयूष वालिया
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगजनी में बेघर हुए वन गुज्जर परिवारों का हाल जाना।
राशन और कंबल बाटे। जल्द फाइबर की सीट घर बनाने को दी जाएंगी।
लालढांग, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली में आगजनी से पीड़ित परिवारो का हाल जाना। और दैवीय आपदा में हुई जान माल की क्षति पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने जिलाधिकारी और डीएफओ हरिद्वार एवं मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता कर पीड़ित परिवारो को बरसात से पहले घर बनाने को जरूरी सामग्री और अन्य राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने पीड़ित परिवारो को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने पुन पीड़ित परिवारो को राशन और कंबल वितरित किये उन्होंने कहा की हंस फाउंडेशन और अन्य निजी सहयोग से पीड़ितों के घर बनाने के लिए फाइबर की सीट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त किसी भी समस्या के समाधान के लिए विधायक हमेशा तत्पर् है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान शमशेर भड़ाना,मुमताज़ अली पप्पू ,अकरम गुज्जर,इमरान भड़ाना,इरशाद भड़ाना,नज़ाकत चेची, , सद्दाम ढिंढा आदि कांग्रेसी मोजूद रहे।