पीयूष वालिया
श्री राधारमण लाल जी,वृंदावन के प्रमुख निज अंग सेवारत श्री आदित्य गोस्वामी महाराज ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हरिद्वार के शिष्यों के साथ मनाकर सभी को योग की महत्ता बतलाते हुए कहा की योग हमारे जीवन को स्वस्थ रखता है हमारे ऋषि मुनियों ने योग, तप के बल पर अनेकों अनेक सिद्धियां प्राप्त करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका प्रदान की है !
महाराज जी ने सभी से कहा की आप अपनी दिनचर्या में से कुछ समय अपने लिए अवश्य निकाले जिससे आप स्वस्थ्य रहते हुए अपने देश,परिवार के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर सकें !
उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया की आप देश का आने वाला भविष्य हो आप स्वस्थ्य रहेगे तभी भारत माता की सेवा कर पायेगे आप सभी को नशे की लत से भी दूर रहना है और आपके निकट कोई भी नशा इत्यादि का कार्य कर रहा है तो समाज हित में आप उसके लिए आवाज़ उठाये जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य रहकर राष्ट्र को विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकें !