पीयूष वालिया
मोंट फोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में हरिद्वार पुलिस ने लगाई पाठशाला
*छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों व असामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में आज लक्सर पुलिस मोंट फोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल लक्सर में पहुंच कर जन जागरूकता अभियान चला कर छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के लिए प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
इसके अतिरिक्त समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ नए कानून, महिला संबंधी अपराधों, बाल अपराधों आदि के बारे में जानकारी दी गई व छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने संबंधी पोस्टर पेंपलेट वितरित किए गए।