पीयूष वालिया
रैंकर भर्ती परीक्षा पास कर हरिद्वार पुलिस के 05 जवान बने सब इंस्पेक्टर
*एसएसपी एवं अन्य अधिकारी गण द्वारा स्टार पहनाकर दी बधाई*
*SI रैंकर प्रमोशन 2023*
पुलिस रैंकर परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर हरिद्वार पुलिस के 05 जवानों को SI पद पर पद्दोनति मिलने पर आज एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा मिठाई खिला कर कंधे पर स्टार पहनाकर प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एसएसपी ने कहा कि उन्हें आशा है कि सब इंस्पेक्टर बनने पर सभी पुलिस कर्मी पद की गरिमा कायम रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करते रहेंगे।