दंपति सहित स्थानीय जनता ने की हरिद्वार पुलिस सराहना

0
69

पीयूष वालिया

*पर्स खोने से परेशान दंपति को हरिद्वार पुलिस ने दिलाई राहत*

*खोए पर्स को ढूंढकर मीरापुर उत्तर प्रदेश निवासी दंपति के बुझे चेहरे पर लाई मुस्कान*

*खोए पर्स में लाखों की ज्वैलरी होने से सदमे में थी दंपति*

दंपति सहित स्थानीय जनता ने की हरिद्वार पुलिस सराहना

दिनांक 26/10/24 को मीरापुर उत्तर प्रदेश से हरिद्वार घूमने आई दंपति देर शाम घर वापसी के समय महिला का पर्स मंगलौर के पास कही गुम हो गया।

पर्स में कीमती ज्वैलरी व नगदी होने पर दंपति द्वारा पर्स ढूंढने की लाख कोशिशों के बाद भी सफल न होने पर कस्बा पुलिस चौकी मंगलौर पहुंचकर हरिद्वार पुलिस की मदद मांगी।

जिसपर चौकी इंचार्ज संजीव चौहान के निर्देश पर चेतक पुलिसकर्मी मनोज मिनान और मोहन कुमार ने संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिसमें एक महिला पर्स को उठाकर ले जाती दिखाई दी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर पर्स को मय ज्वैलरी व नगदी बरामद कर उक्त दंपति के सुपुर्द किया गया।

स्थानीय जनता व पीड़ित दंपति द्वारा मंगलौर पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here