विधायक रवि बहादुर ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण और विकास कार्यो का लोकार्पण

0
56

पीयूष वालिया

विधायक रवि बहादुर ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण और विकास कार्यो का लोकार्पण

हरिद्वार, 21 जनवरी। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्राम लालवाला में ग्रामवासियों की सुविधा के लिए लगभग 73 लाख रुपये के लागत से बनने वाली सड़क का निरीक्षण किया व  नेहरू सिचाई कॉलोनी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर में ग्रामीणों से फीता कटवाकर 11 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। विकास कार्यो के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ विधायक ने विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके परिवार की तरह है। जनता की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही उनका लक्ष्य है। जिसके तहत लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह फूलमाला पहनाकर विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सुरेश शर्मा, अशरफ अली, ताहिर प्रधान, हारून, अय्यूब चैधरी, अरविंद यादव, अशोक कुमार, कुसुम शर्मा, शबनम, मुस्कान, इरफान, अतुल, असलम, कय्यूम चैधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here