पीयूष वालिया
आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल जी के आदेश के अनुपालन में हरिद्वार के लक्सर के देबू डेरा मेंअवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई
कार्यवाही में लहन नष्ट किया , भट्टी तोड़ी तोड़ी गई। एक अभियोग दर्ज ॥ अभियुक्त मंगल सिंह पुत्र आत्मा निवासी देवू डेरा गिरफ़्तार किया गया।
लक्सर में सघन अभियान चलाया गया।
आबकारी इंस्पेक्टर श्री मनोहर पटियाल, अमित सुरेंद्र अंकित ,रूबी ख़ान आदि शामिल रहे
60 ली कच्ची
2000केजी लहन नष्ट