अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

0
219

रिपोटर आवेश अंसारी गोंडा

जनपद गोण्डा में लगातार प्राप्त हो रही अवैध असलहे के निर्माण व तस्करी की सूचनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री आर0पी0 सिंह ने उक्त सूचनाओं की सत्यता एवं प्रमाणिकता की स्वयं जांच करवाकर जनपद में अवैध असलहे के निर्माण व तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु समस्त थानो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। जिसमें थाना उमरीबेगमगंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त दिनांक 02.07.2019 को थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज मय हमराह फोर्स के साथ थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र निर्माण व तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की सुरागरसी-पतारसी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि असलहा तस्करी व निर्माण मे संलिप्त व्यक्ति परास पट्टी पुरवार में अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहा है
इस सूचना पर थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज मय हमराह फोर्स के साथ परास पट्टी पुरवार में दबिश दी गयी तथा अभियुक्त बेचू व अजय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर उनके विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here