गांव-गांव तक निरन्तर पहुंच रहा हरिद्वार अग्निशमन विभाग का नया जन जागरूकता कार्यक्रम

0
43

पीयूष वालिया

गांव-गांव तक निरन्तर पहुंच रहा हरिद्वार अग्निशमन विभाग का नया जन जागरूकता कार्यक्रम

 

 

       अग्निशमन सेवा सप्ताह 2024 की तैयारी में एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार श्रीमान अभिनव त्यागी के दिशा निर्देश के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2024 से हरिद्वार जनपद के समस्त गांव में *”फायर सेफ्टी इन विलेज”* नाम से अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके अन्तर्गत गांव में रह रहे लोगों को फायर सेफ्टी की अहमियत एवं उनके जीवन में अग्नि सुरक्षा का उपयोग तथा किसी प्रकार की अग्निकांड होने पर किस तरह से उसे बचा जाए एवम् उसमें अग्निजोखिम को कैसे घटाया जाए एवं जीव रक्षा को बढ़ाया जाए, कैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोग अग्निशमन कार्य में फायर सर्विस की मदद कर सकते हैं तथा उनके क्षेत्र में पूर्व में घटित किसी घटना से सीख ले सकते है, फायर फाइटिंग के बेसिक इक्विपमेंट के बारे में उनको जानकारी दी गई तथा मुख्यता घरेलू एलपीजी गैस इत्यादि तथा ग्रामीण अंचलों में होने वाले अग्निकांडो से किस प्रकार बचा जाय, के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है | CFO हरिद्वार के मार्गदर्शन में यह अभियान 14 अप्रैल 2024 तक हरिद्वार जनपद के समस्त गांव में चलाया जा रहा है| इस अभियान में कई हजार लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

          उपरोक्त के क्रम में आज दिनांक 02 फरवरी 2024 को फायर सर्विस यूनिट द्वारा ग्राम गाजीवाली, श्यामपुर हरिद्वार के अंर्तगत *गुर्जरबस्ती* में जाकर ग्राम-गाजीवाली प्रधान  श्री देवेंद्र सिंह नेगी को साथ लेकर ग्रामवासियों को एकत्रित कर अग्निसुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। *”फायर सेफ्टी इन विलेज”* अभियान में उपस्थित ग्राम वासियों को ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निसुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही ग्राम वासियों को सुझाव दिया कि वह भी अपने स्तर से अन्य लोगों को जागरूक करें। आज इस अभियान में आज लगभग 270 से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। गुर्जरबस्ती अग्नि जोखिम संभावित क्षेत्रों में से एक है इस प्रकार के अभियान इस क्षेत्र के लिए अग्नि जोखिम को कम करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here