रुड़की के बंधा रोड पर मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव,महिला समेत दो घायल पुलिस ने लाठीयां फटकारकर भीड़ को दौड़ाया

0
296

रूड़की रिपोटर इरफान एहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
रूड़की के बंधा रोड़ पर मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव और मारपीट हुई। जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हुए है। दोनों पक्षों में पथराव से मौके पर अफरातफरी मच गई।हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को भी दोनों पक्षों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों ओर से चले ईंट पत्थरों में एक युवक घायल हुआ है जबकि एक महिला को हाथ मे चोटें आईं है।
दअरसल बंधा रोड़ पर नवाबी और भूरे का आसपास मकान है आरोप है कि नवाबी के मकान की छत से अचानक पानी आने लगा जिसका भूरा पक्ष ने विरोध किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई दोनों पक्षों की ओर से जमकर काफी देर तक ईंट और पथराव होता रहा।
इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थरों से भूरे के मकान पर हमला बोल दिया जिसमें इमराना नाम की महिला के हाथ मे गंभीर चोट लगी है आरोपियों ने घर का वाश बेसन और अन्य सामान भी तोड़ फोड़ दिया। मौके पर भूरा पक्ष ने शाहरुख के सिर में ईंट से हमला कर घायल कर दिया जिसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। दोनों पक्षों में हंगामा और चीख पुकार की आवाज़ सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा होगई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भूरे को हिरासत में लिया है फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here