नशा कारोबारियो से जान का खतरा नवाब भारती

0
312

अब्दुल सत्तार

प्रसिद्ध समाज सेवी नवाब भारती ने नशा कारोबारियो और कुछ राजनीतिक दलालो से अपनी और अपने साथियों की जान का खतरा बताया, आपको बताते चले कि नवाब भारती और उनके एक मजबूत साथी और अन्य साथियों के साथ उपनगरी मे नशे के कारोबार के खिलाफ नशा मुक्त अभियान छेडे हुए है, जिसके कारण कुछ नशा कारोबारी और नशा कारोबारियो को बढावा देने वाले कुछ राजनीतिक दलालो की आँखो मे खटक रहे है, इसी नशा मुक्त अभियान के चलते नशा कारोबारियों को नशा बेचने मे समस्याओं का सामना करना पड रहा है, इसी के चलते नवाब भारती ने अपनी व अपने साथियों की जान के खतरे की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि नशा कारोबारी और कुछ राजनीतिक दलाल उनसे और साथियों से खुन्नस खा रहे है,उपनगरी के कुछ नशा कारोबारी आपराधिक प्रवृत्ति के है, पत्र की एक प्रति माननीय मुख्यमंत्री महोदय,डी०जी०कानून व अपराध व्यवस्था को भी प्रेषित की गई है, अब देखना यह है, कि पुलिस विभाग उक्त के सम्बंध मे क्या कार्यवाही करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here