3 दिन के भीतर किया चौपहिया वाहन चोरी का खुलासा

0
69

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

*हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता*

 

3 दिन के भीतर किया चौपहिया वाहन चोरी का खुलासा, दबोचे पश्चिमी उ0प्र0 के 03 वाहन चोर*

 

*पीठ बाजार से किया था वाहन चोरी*

 

*चोरी की गाड़ी ‘महिंद्रा पिकअप’ बरामद*

 

*जुर्म किया है तो जेल जाना निश्चित : एसएसपी हरिद्वार*

 

*कोतवाली रानीपुर*

दिनांक 14/04/23 को ग्राम जसवावाला कलियर निवासी प्रवेश कुमार द्वारा अपने वाहन महिन्द्रा पिकअप चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

 

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर दिनांक 17/04/2023 को सुमननगर से आगे गढमीरपुर की तरफ से 03 अभियुक्तों विनय पुत्र दयाराम सिंह, राजा पुत्र चरण सिंह व सुभाष पुत्र भारत को दबोच कर चोरी किये गये वाहन महिन्द्रा पिकअप की बरामदगी की गई।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

*1*- विनय पुत्र दयाराम सिंह निवासी शुगर मिल मुन्ना देवी कॉलोनी थाना धामपुर जिला बिजनौर उम्र 26 वर्ष 

*2*- राजा पुत्र चरण सिंह निवासी खानपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उम्र 22 वर्ष

*3*- सुभाष पुत्र भारत निवासी खानपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उम्र 32 वर्ष

 

*बरामदगी*

महिन्द्रा पिकअप

 

*पुलिस टीम- रानीपुर*

1- व0उ0नि0 नितिन चौहान

2- उ0नि0  मनोज सिरोला

3- हे0का0 पंकज देवली

4- कानि0 रविन्द्र

5- कानि0 दीप गौड

6- का0 विवेक गुसांई

 

*टीम सीआईयू*-

1- उ0नि0 रणजीत तोमर

2- का0 त्रिभुवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here