मंगलौर झाड़ियो में भयंकर आग तत्काल कार्रवाइ न की होती तो पावर हाउस को हो सकता नुकसान

0
40

 

पीयूष वालिया 

आज दिनांक 22 फरवरी 2024 समय  14 /40को MDT से प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट थाना मंगलौर ‌ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल नहर किनारा पावर हाउस के पास थाना क्षेत्र मंगलौर झाड़ियां में भयंकर आग लगी थी जो कि हवा का रुख तेज होने के कारण विधुत पावर हाउस एवं गन्ने की खेत कीओर बढ़ रही थी फायर यूनिट मंगलौर द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को तत्काल ही काबू में कर लिया पास में स्थित पावर हाउस गन्ने के खेत की ओर बढ़ने से भी रोक लिया गया आग से विधुत पावर हाउस के पास झाडिया आदि जल गई थी अन्य कोई जनहानि नहीं हुई तत्काल कार्रवाइ न की होती तो पावर हाउस को हो सकता नुकसान  आग बुझाने पर ग्रामीणों एवं विद्युत विभाग के  अधिकारियों एवं कर्मियों ने फायर सर्विस की खुले मन से प्रशंसा भी की घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here