खबर का असर-एडवरटाइजिंग एजेंसियों को नोटिस जारी-15 दिन में न दिया जबाब तो टेंडर निरस्त

0
339

इरफान अहमद

रुड़की नगर निगम क्षेत्र में यूनिपोल और गेन्ट्री का टेंडर लेने वाली फर्मों को शर्तों का उलंघन करने पर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। इस सम्बंध में दैनिक रूड़की ने खबर प्रसारित की थी जिसके बाद अधिकारी जागते नजर आए हैं अब देखना है कि कार्रवाई नोटिस तक जारी रहेगी या आगे भी बढ़ेगी।

रुड़की नगर निगम क्षेत्र में गैंट्री(शहर के प्रवेश पर लगे गेट) और यूनिपोल पर विज्ञापन के लिए दो विज्ञापन एजेंसियों को 2018 में लाखों रुपए में टेंडर किये गए थे। जिसमें से यूनीपोल पर विज्ञापन का अधिकार मैसर्स मीडिया 24×7 को दिया गया था और गैलरी पर विज्ञापन का अधिकार एवन एडवरटाइजिंग के नाम किया गया था। निविदा में दी गई शर्तों के अनुसार प्रत्येक गेन्ट्री पर 2 फीट चौड़ी पट्टी पर नगर निगम का संदेश लगाया जाना तय किया गया था। साथ ही प्रत्येक यूनीपोल पर 20×1\2 फिट पर नगर निगम संदेश लगाया जाना तय हुआ था। ऐसा न करने पर निविदा निरस्त होने का नियम था। लेकिन इस निविदा को करीब डेढ़ साल पूरा कर चुकी दोनों फर्में इस शर्त को पूरा नही कर रही थी। जब मामला दैनिक रुड़की के संज्ञान में आया था इस बारे में हमने खबर प्रसारित की थी जिसके बाद अब नगर निगम अधिकारियों की नींद खुली है नगर निगम की ओर से दोनों एडवरटाइजिंग एजेंसी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है और ऐसा न करने पर टेंडर निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। सहायक नगर अधिकारी चन्द्रकान्त भट्ट का कहना है कि दोनों फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं और नोटिस का जबाब न देने पर टेंडर निरस्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here