बहादराबाद मण्डल मीडिया प्रभारी बने शोभित चौहान का पार्टी कार्यकताओ ने माल्यार्पण कर किया स्वागत

0
335

पीयूष वालिया

बहादराबाद / शोभित चौहान को बहादराबाद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी नियुक्त करने पर पार्टी कार्यकताओ ने स्वागत किया । इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शोभित चौहान जी को पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा ओर शकियता को ध्यान में रखते हुवे मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गई है । निश्चित रूप से वह अपनी पद की गरिमा के अनुरूप पार्टी को लाभ पहुँचाने ओर कार्यकताओ में नई ऊर्जा का संचार करेंगे । बहादराबाद मण्डल के भाजपा अध्यक्ष नागेंद्र राणा , मण्डल महामंत्री चमन चौहान , तरुण कुमार,मण्डल उपाध्यक्ष नरेश वर्मा , विवेक चौहान, पार्षद विनीत चौहान, मनोज पनालिया ,लोकेश पाल, विकास कुमार,जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष भाजपा विजय चौहान, विपिन शर्मा ,संगीत चौहान जिला अध्यक्ष रीता चमोली जी मन्नू रावत जी मोनी ठाकुर जी हरद्वारी चौहान जी देवेश वर्मा अजय बबली ,पंकज धीमान,लव शर्मा ,बिन्दर पाल, प्रत्यूष चौहान ,चेतन चौहान ,हिमांशु चौहान, अंकित चौहान, अमित चौहान, अनुराग चौहान, तुषार गौड़,पंकज चौहान,अमित चौहान आदि भाजपा कार्यकता उपस्थित रहे । शोभित चौहान जी ने स्वागत करने पर विधायक जी ,मण्डल अध्यक्ष ओर पार्टी के सभी कार्यकताओ का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा पार्टी ने जो उन पर उम्मीद जताई है उस पर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here