विश्व गौरैया दिवस::गौरैया संरक्षण में खाकी का एक कदम-एसपी देहात ने सभी थानों चौकियों को बांटे घौंसले

0
358

विश्व गौरैया दिवस::गौरैया संरक्षण में खाकी का एक कदम-एसपी देहात ने सभी थानों चौकियों को बांटे घौंसले

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। अब थाने और चौकियों में लगे घौंसले आपको गौरैय्या संरक्षण का संदेश देंगे। पुलिस आपको इसके लिए प्रेरित करेगी और आपकी भी जिम्मेदारी है कि इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं।

विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह में देवेंद्र थाने और चौकियों के प्रभारी को गौरैया के लिए घौंसले भेंट किये। उन्होंने कहा गौरैया मनुष्य के साथ लगभग 10,000 वर्षों से रह रही है, लेकिन अब कुछ दशकों से गौरैया शहरों के इलाकों में दुर्लभ पक्षी बन गई। उनकी आबादी में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में गौरैया का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा इसको बचाना अब प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने आह्वान किया कि घर के छतों, आँगन, खिड़कियों और छज्जों पर दाना और पानी जरूर रखें। बाजार से कृत्रिम घोंसले लाकर रख सकते हैं। पहले की भांति घरों में धान, बाजरा इत्यादि की बालियां फिर से लटकाना शुरू कर दें।इस अवसर पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश साह, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, कलियर थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here