पीयूष वालिया
अटल जी की पुण्यतिथि पर विधायक आदेश चौहान जी ने उन्हें श्रद्धांजलि ।
आज दिनांक 16 अगस्त रानीपुर विधानसभा कार्यालय पर माननीय विधायक आदेश चौहान जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। माननीय विधायक आदेश चौहान जी ने अटल जी के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। वो भारतीय राजनीति के एकमात्र ऐसे राजनेता है जिनके कायल उनके विपक्षी भी रहे। वर्तमान में जो ऐतिहासिक कार्य केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे है जिस में कश्मीर से धारा 370 हो,राम मंदिर निर्माण हो,वो सब अटल जी की प्राथमिकताओं में रहे है। इस अवसर पर बहादराबाद मण्डल महामंत्री चमन चौहान, राधेश्याम पाल, सुनील पांडेय,मण्डल मीडिया प्रभारी शोभित चौहान, तुषार गौड़,पंकज धीमान,पंकज चौहान,चेतन चौहान, हन्नी कथूरिया, प्रत्यूष चौहान,हिमांशु चौहान,आशीष चौहान, नितिन चौहान, विपुल डंडियाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे