मॉक ड्रिल:आग के बारे में विस्तृत रूप से बताया

0
40

 पीयूष वालिया 

 आज दिनांक 05/03/2024 को श्रीमान मुख्य अग्नि समन  अधिकारी हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भगवानपुर श्री केशव दत्त तिवारी महोदय द्वारा एवेरेस्ट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड भगवानपुर मैं उपस्थित फैक्ट्री के सभी अधिकारी /कर्मचारियों को आग के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा यदि किसी फैक्ट्री में आग लगी है और अंदर  नहीं जा रहे हैं हम लोग तो वहां पर हमें ब्रीदिंग ऑपरेट्स पहन कर आग पर कार्य कर सकते  उसे पहने और इस्तेमाल करने का तरीका बताया मेडिकल फर्स्ट एड के बारे में गहनता से बताया गया तथा फैक्ट्री के कर्मचारियों से कृत्रिम आग जलाकर फायर एक्सटिंग्विशर से बुझवाया गया तथा फायर एक्सटिंग्विशर को चलाने की विधि के बारे में भी अवगत कराया गया तथा फैक्ट्री के hydrento को चेक किया तथा उनकी कार्य कुशलता को भी check किया फैक्ट्री के कर्मचारिओं से प्रैक्टिकली चलवाये गए मोके पर फैक्ट्री के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here