जनता को मुआवजा नहीं सुरक्षा चाहिए : सीमा

0
354

 पीयूष वालिया

बुधवार देर रात भारी वर्षा के कारण गणेशपुर में मुख्य मार्ग के धंसने से कुछ मकानों में दरार आ गई जिसके चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की आंखें एकदम खुल गई मगर यह हाल रुड़की के हर गली मोहल्ले का होने वाला है अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया गणेशपुर पूर्वा गली वार्ड नंबर 15 की गली का एक छोटा हिस्सा पार्षद साहब की नजर अंदाज जी के चलते बदहाली की अवस्था में है वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी भरने से किसी भी बड़े हादसे को दावत दी जा सकती है गली की हालत खस्ता होने के कारण चेंबर कभी भी दे सकते हैं और गणेशपुर वाली स्थिति यहां भी पैदा हो सकती है क्या तभी यहां के पार्षद साहब की आंखें खुलेगी और इतना बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं क्या पार्षद जी क्या जनप्रतिनिधियों को जनता ने चुनकर सिर्फ इसलिए नगर निगम में पहुंचाया था कि कोई हादसा हो और जनता को मुआवजा मिले जनता को मुआवजा नहीं सुरक्षा चाहिए नालों की सफाई के नाम पर स्टेशन रोड लवली ढाबे के सामने रोड को खोदकर छोड़ दिया गया है इन गड्ढों को बंद करवाने की जिम्मेदारी किसकी है क्या उन गड्ढों में पानी भरकर सड़क के बाकी हिस्से के बैठने का इंतजार किया जा रहा है या उन गड्ढों में गिरकर किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार किया जा रहा है पार्षद साहब जाग जाइए और जनता की मदद के लिए कुछ कदम उठाइए जनता को सुरक्षा चाहिए मुआवजा न हीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here