पुलिस को मौके पर पहुंचने में हुए विलंब का फायदा उठाकर शराब तस्कर मय शराब की पेटी के भागने में सफल रहा

0
439

 

 

पीयूष वालिया

हरिद्वार 29 अगस्त । सरकार के संरक्षण में हो रही निषिद्ध क्षेत्र में शराब की सप्लाई अब दिन प्रतिदिन व्यापक स्वरूप धारण करती जा रही है लेकिन हद तो तब हो गई जब एक समाचार पत्र के संपादक ने पुलिस को शराब सप्लाई की सूचना दी तो पुलिस इतने विलंब से पहुंची कि शराब तस्कर मय शराब मौके पर ही स्कूटी छोड़कर भागने में सफल हो गया।
प्रत्यक्ष रुप से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर प्रदीप कुमार नामक एक युवक ज्वालापुर के मोहल्ला कस्साबाण की पुलिया के पास खड़े होकर किसी को फोन कर रहा था उसी समय वहां से गुजर रहे एक पत्रकार को स्कूटी पर कंबल में लिपटी रखी एक पेटी पर शक हुआ तो उन्होंने स्कूटी सवार युवक से कपड़ा हटाने को कहा। जब उन्होंने स्वयं पेटी से कपड़ा हटाया तो उसमें अंग्रेजी शराब की छोटे साइज की बोतलें थी । स्कूटी सवार से जब मास्क हटवाकर कर उसका वीडियो बनाया तथा तुरंत इसकी सूचना कोतवाली ज्वालापुर को दी । पुलिस को मौके पर पहुंचने में हुए विलंब का फायदा उठाकर शराब तस्कर मय शराब की पेटी के भागने में सफल रहा जबकि स्कूटी संख्या यूके08 ए एम 7934 पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है स्कूटी के मालिक एवं शराब तस्कर प्रदीप कुमार की पुलिस तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here