सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

0
353

रिपोर्ट:- ज़ाकिर गौड़

बुग्गावाला/भगवानपुर

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बेलकी मसाई में रविवार को कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में बेलकी मसाई के पूर्व प्रधान राजकुमार सहित लगभग 200 लोगों ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली प्रोग्राम की अध्यक्षता प्यारेलाल व संचालन हारून मन्सूरी ने किया
दिनेश कुमार ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों से वादा किया कि कांग्रेस पार्टी सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने के बाद घाड क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार बनते ही घाड क्षेत्र में इंडस्ट्रीज लगाई जाएंगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा
वही जिला महासचिव शारिक अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज की पार्टी है मजदूर किसान की पार्टी है और सभी का हित कांग्रेस पार्टी में है उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिटलर नरेंद्र मोदी जबरदस्ती किसानों पर कानून थोप रहे हैं जबकि किसान इस कानून को नहीं चाहते हैं कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ हर वक्त खड़ी है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान राजकुमार, बादल सिंह, बृजेश, विशाल, किरण पाल, मांगेराम, सुभाष, धर्मपाल, आजाद पाल, रजत कुमार आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- ज़ाकिर गौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here