कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग

0
44

पीयूष वालिया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग
ऊर्जा प्रदेश में बिजली कटौती किया जाना न्याय संगत नहीं-अशोक शर्मा
हरिद्वार, 24 मई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड पावर काॅर्पोरेशन के मुख्य अभियंता वितरण मोहित जोशी एवं अधीक्षण अभियंता प्रदीप चैधरी से मुलाकात कर अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने और निर्बाध आपूर्ति करने की मांग की है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि शहर के तमाम क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस, व्यापारी, होटल व्यवसायी और बाहर से आने वाले यात्री परेशान हैं। बार-बार कट लगने से बिजली के उपकरण फूंकने की भी शिकायतें आ रही हैं। जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा चरम पर है। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु धर्मनगरी में पहुंच रहे हैं। होटलों में बिजली नहीं होने के कारण यात्री श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद बिजली कटौती किया जाना न्याय संगत नहीं है। उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में परेशान किया जा रहा है। गृहणियां, बच्चे, बुजुगों को बिजली कटौती से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उदयवीर चैहान, जतिन हांडा ने कहा कि तत्काल अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए। भीषण गर्मी में बार-बार बिजली जाने से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं देवेश गौतम ने कहा कि जनहित में बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगायी जाए। यात्रा सीजन के चलते रोजाना भारी संख्या में यात्री हरिद्वार आ रहे हैं। बिजली कटौती होने से स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले यात्रीयों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो निर्वतमान मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान हरद्वारी लाल, ब्रजमोहन बड़थ्वाल, जगदीश अग्रवाल, नितिन कश्यप, सुमित भाटिया, संगम शर्मा, शुभम अग्रवाल, देवेश गौतम, सतेंद्र वशिष्ठ, सुनील कुमार, नकुल महेश्वरी, राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र सैनी, वसीम सलमानी, अमित रस्तोगी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here