अवैध शराब मे लिप्त अपराधियो के विरूद्ध अब तक कुल 35 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं

0
370

अनिल कुमार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा मादक द्रव्यो एवं पदार्थो की तस्करी / बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्यो की तस्करी/ बिक्री में लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 1/1/2021 से 19/02/2021 तक अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम व अवैध शराब मे लिप्त अपराधियो के विरूद्ध अब तक *कुल 35 अभियोग पंजीकृत* किये जा चुके हैं जिसमें लगभग *230 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गयी* व *09 अवैध शराब बनाने की भट्टियो को मय उपकरण* के बरामद कर हजारो लीटर की संख्या में लाहन को नष्ट किया गया है । उक्त अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये दिनांक 19/2/2021 को अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम भूरणा, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार के कब्जे से 05 लीटर व अजीत पुत्र बिजेन्द्र निवासी भोवापुर, थाना पथरी हरिद्वार . कोतवाली लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तगणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
1- अजीत पुत्र बिजेन्द्र निवासी भोवापुर, थाना पथरी हरिद्वार . कोतवाली लक्सर हरिद्वार (मु0अ0स0 193/21 धारा 60 आब0 अधि0) 10 लीटर अवैध कच्ची शराब

1-विनोद कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम भूरणा, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार (मु0अ0स0 194/21 धारा 60 आब0 अधि0)
05 लीटर अवैध कच्ची शराब

*कुल बरामदा माल*
2- 15 लीटर अवैध कच्ची शराब।

*पुलिस पार्टी का नाम-*
1- उ0नि0 मनोज कुमार,
2- उ0नि0 यशबीर सिंह नेगी
3- का0 1414 बिजेन्द्र पंवार
4- का0 1158 राजेन्द्र रोतैला।
5- का0 1386 अजीतराज
6- का0 1586 सतेन्द्र नेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here