12 घण्टे में किया वाहन चोरी का खुलासा

0
74

पीयूष वालिया 

 

12 घण्टे में किया वाहन चोरी का खुलासा

 

*चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को धर दबोचा*

 

*कब्जे से बरामद किया चोरी का एक वाहन महिन्द्रा पिकअप*

 

*घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर केरी एल्फा को भी कब्जे में लिया*

 

दिनांक 05.03.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादी आशीष ओबराय पुत्र स्व0 इन्द्रकुमार नि0 गली नं0 7 सुमननगर रानीपुर हरिद्वार  ने सूचना दी कि उनके दिनांक 02.03.2024 को उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनका महिन्द्रा पिकअप नं0 UK 07 CA  0967 को चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल थाने पर मु0अ0सं0 79/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण व अज्ञात चोरो की तलाश हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर विभिन्न माध्यम से प्रयास शुरु किए।

 

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.03.2024 की रात्रि में ही मुखबिर की सूचना पर रेग्यूलेटर पुलिस के पास से दौराने चैकिंग 03 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी किया गया मुकदमें से सम्बन्धित वाहन बुलेरो पिकअप नं0 UK 07 CA  0967 बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर कैरी (एल्फा) नं0 UK08 CB 4657 को भी बरामद किया गया । आरोपितों के विरूद्ध धारा 411,34 भादवि की वृद्धि कर आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है, तथा घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है । 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here