बुग्गावाला थाने का C O वीरेंद्र दत्त डोभाल ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

0
311

 

रिपोर्ट:- ज़ाकिर गौड़

बुग्गावाला/भगवानपुर

निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देने के साथ मेस व बेरीको की व्यवस्थाओं को परखा ।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को होने वाली परेशानियों को भी जानने के साथ उनके निदान का आश्वासन दिया ।
C O वीरेंद्र दत्त डोभाल शुक्रवार दोपहर बुग्गवाला थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने बुग्गावाला थाने में अर्धवार्षिक निरीक्षण किया C O ने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को रखने के साथ पुलिस कर्मियों के रहने वाली बैरक, मेस आदि का जायजा लिया ।
इसके बाद C O वीरेंद्र दत्त डोभाल सीधे थाने के कार्यालय पहुंचे जहां रखे रजिस्टरो का बारीकी से अवलोकन करने के साथ लंबित मामलों को किसी भी दशा में जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने माल खाने में रखे पुलिस के असलहो को चेक करके उनकी नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए ।
C O वीरेंद्र दत्त डोभाल ने पुलिस कर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से सुचितापूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियो को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया ।
कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई न बक्शा जाए।।
इस दौरान थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान,एसआई आमिर खान, एसआई सुधाकर नोटियाल, एसआई लक्ष्मण चौहान व स्टाफ मौजूद रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here