पीयूष वालिया
हरिद्वार, 15 मार्च। अखिल भारतीय निर्मोही अनी अखाड़े के महंत रामशरण दास महाराज ने कनखल पुलिस को शिकायती पत्र देकर एक अन्य संत पर गाली गलौच करने व झूठे मुकद्मे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में महंत रामशरण दास महाराज ने कहा है कि एक साधु कमलेश्वरानंद ने बिना अनुमति के अवैध तरीके से अपनी बुलेट मोटरसाईकिल आश्रम में खड़ी की हुई थी। शाम के समय कमलेश्वरानंद का एक शिष्य आश्रम में आया और उसने पूजारी से कहा कि उसे कमलेश्वरानंद ने फोन कर मोटरसाईकिल देने को कहा है। इस पुजारी ने मोटरसाईकिल दे दी। अब कमलेश्वरानंद फोन पर उनके साथ गाली गलौच कर गाड़ी का पैसा मांग रहा है। पैसे नहीं देने पर झूठे मुकद्मे में फंसाने की धमकी दे रहा है। महंत रामशरण दास महाराज ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।