ऋषभ चौहान
हरिद्वार आज रविवार को ललतारा पुल के पास किन्नर अखाड़े कि छावनी में शाम आरती के टाइम किन्नर अखाड़े ने भव्य तरीके से आरती कर जयकारो के साथ डमरू वजा कर भव्यता बड़ाई। आरती में शामिल लोगों ने भव्य आरती में शामिल हो के भव्य रूप से जयकारों के साथ अपनी आस्था जाहिर की।