पति से विवाद को लेकर गंगनहर में कूदी महिला

0
310

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

पति से विवाद को लेकर गंगनहर में कूदी महिला

 

*हरिद्वार पुलिस ने जान बचा कर दी नई जिंदगी*

 

*कोतवाली गंगनहर*

 

दिनांक- 30.06.2023 को राजपुताना पुरानी तहसील निवासी महिला द्वारा अपने पति से लड़ झगड़ कर गंगनहर में कूद छलांग लगा दी थी।

 

जिसकी सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर राहगिरों की मदद से उक्त महिला को गंगनहर से बाहर निकला गया। जिसे प्राथमिक उपचार देकर थाने पर लाया गया। महिला की माता को थाने बुला कर उक्त महिला को उनके सुपुर्द किया गया।

 

महिला की जान बचाने पर महिला की माता व क्षेत्र की जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

 

 *पुलिस टीम-* 

1- बी0एल0 भारती (प्रभारी निरीक्षक)

2- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर

3- उ0नि0 जयवीर सिंह रावत

4- हे0का0 रघुवीर सिंह

5- का0 अजय बिष्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here