मिशन हौसला

0
173

अर्चना धींगरा

 

आज दिनांक 21.5 .2021 को कांस्टेबल 114 संजय हाल तैनाती थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून  निवासी ग्राम जटोल थाना देवबंद जिला सहारनपुर थाना  झबरेड़ा उपस्थित आया एवं अवगत कराया कि कि मेरी माता जी लीला देवी वाइफ ऑफ स्वर्गीय हुकम सिंह का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया है जिसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसके लिए मुझे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है थानाध्यक्ष झबरेड़ा श्री रविंद्र कुमार द्वारा कांस्टेबल संजय को ऑक्सीजन युक्त सिलेंडर उपलब्ध कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here