अपराध नियंत्रण एवं अनुशंधान संघटन व उनके सहयोगी टीम के सदस्यो के द्धारा कोरोना महामारी में कर्फ्यू के दौरान गरीब व असहाय लोंगो का भोजन की ब्यवस्था की गई

0
292

अर्चना धींगरा

दिनांक 21 मई ऋषिकेश शाखा अध्यक्ष श्री रमन अग्रवाल ।अपराध नियंत्रण एवं अनुशंधान संघटन व उनके सहयोगी टीम के सदस्यो के द्धारा कोरोना महामारी में कर्फ्यू के दौरान गरीब व असहाय लोंगो का भोजन की ब्यवस्था की गई

इस अवसर पर संघटन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप डोबरियाल व सहयोगी श्री डॉ जितेंद्र चौहान ने ऋषिकेश पहुंचकर टीम का मनोबल बढ़ाया व भोजन बितरण में टीम के साथ रहे सभी को इस सराहनीय पहल के लिए  सुभ कामनाएँ दी और भविष्य में औऱ अच्छा कार्य करने के लिए प्रोतसाहित कि या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here