मेयर गौरव गोयल…. नगर निगम कर्मचारी रात-दिन जनता की परेशानी को देखते हुए जन सेवा में लगे हुए हैं।

0
294

 

 

 

 

प्रभारी इरफान

 

 

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जहां नगर निगम के कर्मचारियों को सेवा में लगा रखा है,वहीं स्वयं भी नगर के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर गलियों व मोहल्लों में सैनिटाइज करा रहे हैं और मोहल्ले वासियों का हाल-चाल पूछ रहे हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि दूसरों का जीवन बचाना एक चुनौती है।हम और नगर निगम कर्मचारी रात-दिन जनता की परेशानी को देखते हुए जन सेवा में लगे हुए हैं।हमें उम्मीद है कि ईश्वर इस महामारी से की जंग में हमें सफलता प्राप्त प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि नगर वासियों के पूर्ण सहयोग एवं आशीर्वाद के कारण ही रुड़की नगर में महामारी का प्रकोप बहुत कम रहा है और उससे लड़ने के संसाधनों के साथ-साथ नगर वासियों के सहयोग ने भी इस में अपना योगदान दिया है।आदर्शनगर में सैनिटाइजर के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए लगातार कार्य करा रहे हैं तथा कोरोना काल में सैनिटाइजर एवं डेंगू आदि की दवाई का छिड़काव करवा रहे हैं।इस अवसर पर राम कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता,सार्थक गोयल, जावेद साबरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here