भगवानपुर थाने से सटी मोबाइल की दुकान पर हुई लाखो की चोरी का आज एसपी देहात स्वप्न्न किशोर सिंह ने भगवानपुर थाने में पहुचकर खुलासा किया
प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक के साथ क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर की रिपोर्ट
सह संपादक अमित मंगोलिया
दरअसल दिनाक 5 ।3 2020 को वसीम पुत्र बसीर द्वारा थाने में चोरी की तहरीर दी गयी जिसमे लाखों की कीमत के मोबाइल फोन व हजारों की नगदी शामिल थी जिसके चलते श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राजकुमार को सौंपी गई
वही आज थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृव में उप निरीक्षक शहजाद अली को टीम की कमान सौंपी गई जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर पुहाना फ्लाईओवर से आज सुबह दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ओर तीसरे अभियुक्त को इमली रोड कलीराम गेट से गिरफ्तार कर लिया गया जिसका पुलिस टीम को वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की
वही पुलिस टीम ने लाखों का सामान भी बरामद किया है
चोरी में अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले भी रह चुका है
बाईट स्वप्न्न किशोर सिह एसपी देहात महोदय