जिला पूर्ति कार्यालय हरिद्वार के बाहर लाभांश व कमीशन न मिलने पर डीलरों का प्रदर्शन

0
285

अर्चना धींगरा

डीलर और जनता को सरकार कर रही है भ्रमित।    राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन बहादराबाद हरिद्वार के अध्यक्ष  दिनेश कुमार कश्यप ने अवगत कराया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कुछ दिन पहले यह घोषणा की गई थी कि पूरे उत्तराखंड में सभी योजनाओं के कार्डो पर 2 किलो चीनी मई से शुरू हो जाएगी। जो अभी तक राशन डीलरों को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसलिए  राजकीय उचित दर विक्रेताओं की जनता में जवाबदेही है । डीलर  और जनता  आए दिन लड़ते झगड़ते है कि हमें चीनी दो जबकि किसी भी राशन डीलर के पास चीनी  नहीं आई है इसलिए सरकार से निवेदन है कि इस समस्या का हल जल्दी जल्दी करने की कृपा करें ।इस पूरे प्रकरण में सरकार अपना बयान स्पष्ट करें ।सभी राजकीय उचित दर विक्रेताओं की मांग है कि जो अतिरिक्त 20 किलो राशन पीले कार्ड पर माह मई से दिया जा रहा है 10 किलो चावल और 10 किलो गेहूं  है। इसमें डीलरों के लिए घोषणा की गई थी   कि ₹145 प्रति क्विंटल भाड़ा व कमीशन दिया जाएगा । वह भी अभी तक लागू नहीं किया गया है।  सरकार से निवेदन है कि इस ओर भी ध्यान दिया जाए। सरकार घोषणा करती रहती है परंतु की हुई घोषणाओं  को अमल में नहीं लाया जाता । जिससे डीलरो भी को भ्रमित किया जा रहा है । उपरोक्त ₹145 पर लाभांश व कमिशन पर भी सरकार अपना बयान स्पष्ट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here